Anant Singh के घर AK 47 बरामद, गिरफ्तारी से पहले हुए फरार | वनइंडिया हिंदी

2019-08-19 272

Bihar Police on Friday recovered an AK-47 rifle from the residence of independent MLA Anant Kumar Singh during a raid. Anant Singh represents Mokama in the Legislative Assembly. According to the reports, a bomb squad arrived at the residence of the MLA, following the recovery of an AK-47.

बाहुबली विधायक अनंत सिंह के लदमा स्तिथ घर से AK 47 और हैंड ग्रेनेड मिलने के मामले में 17 अगस्त की देर रात पुलिस उनके पटना स्थित आवास में उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची, लेकिन पुलिस को खाली हाथ ही लौटना पड़ा। अनंत सिंह के आवास पर लगभग 3 घंटे तक छापेमारी चलती रही। छापेमारी के दौरान पुलिस ने उनके आवास से एक तलवार बरामद किया। पुलिस ने अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी से भी काफी देर तक पूछताछ की। आपको बता दें अनंत कुमार के धर से एके-47 राइफल और हैंड ग्रेनेड बरामद किया है। इसके बाद उनपर सरकार UAPA Act के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें आतंकी घोषित कर सकती है और इसके लिए राज्य सरकार की इजाजत लेने की भी जरुरत नहीं होगी

#AnantKumar #BahubaliAnantKumar #Raid #AK47

Videos similaires